Advertisement

शाहरुख खान ने फिल्‍म 'फैन' के लिए एक दिन में की 15 घंटे की शूटिंग

शाहरुख खान को काम करना बहुत पसंद है और अपने हर इंटरव्‍यू में वह इस बात को दोहराते हैं. अब वह अपनी नई फिल्‍म को लेकर व्‍यस्‍त हो रहे हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

शाहरुख खान को काम करना बहुत पसंद है और अपने हर इंटरव्‍यू में वह इस बात को दोहराते हैं. अब वह अपनी नई फिल्‍म को लेकर व्‍यस्‍त हो रहे हैं.

शाहरुख ने अपनी नई फिल्म 'फैन' को एक दिन में 15 घंटे दिए. वह कहते हैं कि उनका शूटिंग का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा. मनीष शर्मा निर्देशित 'फैन' आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक प्रशंसक की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, 'एक बार फिर 'फैन' के संतोषजनक काम में दुष्कर 15 घंटे बिताए. शुक्रिया मनीष और आपकी 'फैन' टीम मेरे प्रति बहुत अच्छी है और साथ मुस्कुरा रही है.'

 

शाहरुख ने पूर्व में कहा था कि यह फिल्म उनके प्रशंसकों की जमात को समर्पित है. उन्होंने एक बार कहा था, फैन एक 'पारिवारिक' फिल्म है. यह परिवार है, जो आप मेरे लिए बन गए. जो मेरे पास नहीं था. मैं आप सभी की तरह ही खूबसूरत बनना चाहता हूं. शुक्रिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement