Advertisement

सानिया ने शाहरुख की 'दिलवाले' टीम को दी बिरयानी पार्टी

देश की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख की आगामी फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी.

सानिया मिर्जा और फिल्म 'दिलवाले' की टीम सानिया मिर्जा और फिल्म 'दिलवाले' की टीम
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

देश की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख की आगामी फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी. शाहरुख ने बिरयानी के लिए सानिया का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया और बतौर टेनिस खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना भी की.

शाहरुख ने ट्वीट किया , 'सानिया टेनिस में आपके रिटर्न शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपने जो बिरयानी खिलाई उसका तो कोई सानी ही नहीं है. एक सेट जीतने से कहीं अधिक मोहक है आपकी मुस्कान. धन्यवाद!'

Advertisement

शाहरुख ने सानिया , काजोल, फराह खान, वरुण धवन और वरुण शर्मा के साथ खिंचवाई तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. सानिया ने भी शाहरुख के ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया. उन्होंने लिखा, 'ओह..आप सब के लिए कभी भी. इतनी व्यस्तता के बीच आपको आखिर बिरयानी खाने का वक्त मिल गया, इसकी खुशी है..जल्द मिलते हैं?'

शाहरुख की इस आगामी फिल्म 'दिलवाले' में उनके साथ कृति सैनन भी दिखेंगी और फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. शाहरुख और काजोल की कभी सुपरहिट रही जोड़ी 2010 में आई करन जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' के बाद पहली बार दिखाई देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement