Advertisement

बनेगी शाहरुख खान की डॉन 3, पर इस एक बात से उदास हैं प्रशंसक

Shah Rukh Khan Don 3 name Don: The Final Chapter शाहरुख खान के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा है. जीरो की असफलता के बाद किंग खान नए साल में कुछ बड़े प्रोजेक्ट में दिख सकते हैं.

शाहरुख खान PHOTO: इंस्टाग्राम शाहरुख खान PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

Shah Rukh Khan Don 3 name Don: The Final Chapter शाहरुख खान के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा, जीरो को बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह नाकाम होना पड़ा. लेकिन आने वाले साल में शाहरुख सक्सेफुल सीरीज के तहत डॉन 3 लेकर आ रहे हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये सीरीज की आख‍िरी फिल्म होगी. इस बात से किंग खान के प्रशंसकों में उदासी है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक अंतर‍िक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म "सारे जहां से अच्छा" की शूट‍िंग खत्म करने के बाद शाहरुख, डॉन 3 की शूट‍िंग शुरू कर देंगे. बीते द‍िनों अफवाह थी कि डॉन 3 के लिए किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोप‍िक से किनारा कर ल‍िया है. अब डॉन 3 के टाइटल की चर्चा है. खबरों के मुताब‍िक फिल्म का टाइटल "डॉन द‍ि फाइनल चैप्टर" होगा.

सोशल मीडिया पर इस चर्चा से उदास हैं कि ये डॉन सीरीज की आख‍िरी फिल्म होगी.

बता दें कि डॉन सीरीज की पहली फिल्म में शाहरुख के साथ प्र‍ियंका चोपड़ा नजर आई थीं. फरहान अख्तर ने निर्देशन किया था. असल में ये अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म डॉन का ही रीमेक थ. 2011 में डॉन 2 आई थी, अब डॉन 3 की तैयारी शुरू है.

Advertisement

शाहरुख खान को बीती फिल्म सीरीज को मिली सक्सेस की तरह डॉन 3 के सफल होने की उम्मीद है. शाहरुख खान की डॉन 3 फिल्म में दूसरी स्टार कास्ट कौन होगी, इस का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि ये तय है कि प्र‍ियंका चोपड़ा फिल्म का ह‍िस्सा नहीं होंगी. फिल्म को लेकर बहुत सारी डिटेल सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement