Advertisement

ये स्टार कर रहा बीमारी में इरफान की मदद, लंदन वाले घर की दी चाबी

इरफान खान और उनके परिवार के लिए इस स्टार ने जो किया, वह बहुत चुनिंदा लोग करते हैं.

इरफान खान इरफान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

इरफान खान और उनका परिवार इस समय बुरे वक्त से गुजर रहा है. इरफान पिछले तीन महीने से न्यरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में शरीर में ट्यूमर बन जाते हैं. इरफान लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं.

ऐसे समय में बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा कलाकार इरफान की मदद और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है. लेकिन शाहरुख खान ने जो इरफान के लिए किया वह बहुत चुनिंदा लोग ही करते हैं.

Advertisement

बीमारी का खुलासा करने के बाद इरफान खान ने शेयर की ये तस्वीर

न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय के अनुसार, इलाज के लिए लंदन रवाना होने से पहले इरफान की पत्नी सुतापा ने शाहरुख को फोन किया था और उन्हें बताया कि इरफान उनसे मिलना चाहते हैं. सुतापा ने शाहरुख को अपने मुंबई स्थ‍ित मध आईलैंड निवास पर बुलाया.

इरफान के घर से कुछ ही दूरी पर मेहबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे. दोनों ने दो घंटे साथ में बिताए. इस दौरान शाहरुख ने न सिर्फ इरफान का हौसला बढ़ाया, बल्क‍ि उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी भी दे दी. काफी जिद करने के बाद इरफान ने इसे स्वीकार कर लिया.

इरफान खान की पत्नी ने कहा- क्या हुआ है? ये जानने के लिए एनर्जी वेस्ट ना करें

Advertisement

शाहरुख खान का मानना था कि इरफान की फैमिली उनके घर को अपना घर जैसा महसूस करेंगे. इरफान शाहरुख को अपना बेहद करीबी मानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में इरफान से मिलकर लौटे उनके एक दोस्त ने बताया है कि इरफान की सेहत में सुधार आ रहा है. उनकी रिकवरी की गति धीमी है, लेकिन इस साल के अंत तक वो भारत लौट सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement