Advertisement

कोरोना: शाहरुख की 'मैं हूं ना' को मिला फनी ट्विस्ट, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर फिल्म मैं हूं ना का एक सीन शेयर किया है. उस वीडियो के जरिए सभी को मॉस्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मैं हूं ना को भी 'मॉस्क है ना' से बदल दिया गया है.

शाहरुख खान और सुष्मिता सेन शाहरुख खान और सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

कोरोना संकट के बीच लोगों की क्रिएटिविटी के नमूने कई बार देखने को मिले हैं. लोगों के बीच जागरुकता अभियान तो चलाया जा रहा है, सोशल डिस्टेंटिंग से लेकर मॉस्क पहनने तक, हर तरह का संदेश दिया जा रहा है. लेकिन ये संदेश है बॉलीवुड ट्व‍िस्ट के साथ.

मैं हूं ना को मिला मजेदार ट्विस्ट

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर फिल्म मैं हूं ना का एक सीन शेयर किया है. उस वीडियो के जरिए सभी को मॉस्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मैं हूं ना को भी 'मॉस्क है ना' से बदल दिया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि सतीश शाह, शाहरुख के ऊपर थूकते हैं, लेकिन एक्टर खुद को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में बचा लेते हैं. अब हर कोई ऐसा कर सके ये तो मुमकिन नहीं, इसलिए वीडियो के जरिए सभी को मॉस्क पहनने के लिए कहा जा रहा है जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके.

Advertisement

गंगा में प्रवाहित की गईं सुशांत की अस्थियां, शोक में डूबा दिखा परिवार

छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद

बॉलीवुड के जरिए जागरूकता अभियान

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने भी कुछ ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की है. एक्ट्रेस लिखती हैं- जब मैं आपके पास हूं तो डरने की क्या बात है, मॉस्क है ना. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है. शाहरुख की ही फिल्म चेन्नई एक्प्रेस के जरिए सोशल डिस्टेसिंग का संदेश दिया गया था. वहीं कई फिल्मी गानों ने भी लोगों को कोरोना से सावधान रहने का संदेश दिया है.

Advertisement

मैं हूं ना की बात करें तो ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. वही इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. फिल्म दर्शकों के बीच काफी फेमस रही है और इसे आज भी काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement