Advertisement

एक साल बाद इस फिल्म के साथ वापसी करने को तैयार हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे हैं. लेकिन अब उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. शाहरुख खान इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

बॉलीवुड के किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. पिछले एक साल से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. उन्हें आखिरी बार आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म जीरो में देखा गया. जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. उस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे से दूरी सी बना ली थी. लेकिन अब शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

Advertisement

डायरेक्टर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की अगली फिल्म में शाहरुख खान?

खबरों के मुताबिक शाहरुख खान  डायरेक्टर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके साथ एक फिल्म कर सकते हैं. इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी लंबे समय से हो रही थी. रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट देखते ही शाहरुख खान ने इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए हां बोल दिया था. शाहरुख ये फिल्म करने के लिए काफी उत्साहित बताए जा रहे हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू की जा सकती है.

शाहरुख खान ने खरीदे इस फिल्म के रीमेक राइट्स, मर्डर डिटेक्टिव के रोल में आएंगे नजर?

बता दें, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके स्त्री, शोर इन द सिटी जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब उनका बॉलीवुड के बादशाह के साथ टीम अप करना फैंस के बीच बज को काफी बढ़ा देता है.

Advertisement

नहीं हो रही कोई फिल्म हिट

अगर शाहरुख खान के करियर की बात करें, तो इस समय वो संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चेन्नई एक्सप्रेस के बाद उनकी कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. ऐसे में जीरो के बाद शाहरुख खान ने भी ब्रेक लेने का फैसला कर लिया था. खबरें ये भी सामने आई हैं कि उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक से भी बाहर होने का फैसला ले लिया है.

आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स

अब वो उस फिल्म में नजर नहीं आएंगे. बताया जा रहा शाहरुख अब अपनी हर स्क्रिप्ट को काफी सोच समझकर चुन रहे हैं.ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या डायरेक्टर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके शाहरुख खान की बॉलीवुड में फिर वापसी करवा पाते हैं या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement