Advertisement

कंधे की सर्जरी के बाद आमिर संग दिखे शाहरुख

शाहरुख खान की हाल ही में बाएं कंधे की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ दिखे.

शाहरुख खान और आमिर खान शाहरुख खान और आमिर खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

शाहरुख खान की हाल ही में कंधे सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद शाहरुख, आमिर खान और नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स के साथ दिखे. शाहरुख के कंधे पर स्लिंग नजर आई. शाहरुख ने ट्विटर पर आमिर संग अपनी तस्वीर भी शेयर की है.

10 मार्च को शाहरुख ने ट्विटर पर खुद अपने सर्जरी की जानकारी दी थी. शाहरुख ने ट्विटर पर अपने दाएं हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'नॉट मी'. शाहरुख ने बताया कि डॉक्टरों ने असमंजस की स्थिति से बचने के लिए उनके हाथ पर ऐसा लिखकर निशान बना दिया था.

Advertisement

शाहरुख ने लिखा , 'मेरे बाएं कंधे पर मामूली सर्जरी हुई है. डॉक्टरों ने दाएं कंधे पर निशान लगा दिया ताकि कोई गलती न होने पाए.'

आपको बता दें कि शाहरुख की यह दसवीं सर्जरी है. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है.

इससे पहले भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रा वन' की शूटिंग के वक्त भी उन्हें चोट लग जाने की वजह से सर्जरी से गुजरना पड़ा था. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के वक्त उन्होंने चोट के बावजूद शूटिंग पूरी की थी. उस वक्त उन्होंने डुप्लीकेट का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था और अपना स्टंट खुद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement