Advertisement

आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के पहले गाने 'जालिमा' को 12 घंटे के भीतर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

'रईस' में शाहरुख खान और माहिरा 'रईस' में शाहरुख खान और माहिरा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का पहला गाना 'जालिमा' सोमवार को रिलीज कर दिया गया. गाना रिलीज होने के 12 घंटे के भीतर ही फिल्म को 1 लाख 20 हजार लाइक्स मिले. इस तरह गाने ने कम समय में इतने लाइक्स पाने का नया  रिकॉर्ड बनाया है.

खबर लिखे जाने तक गाने को 47 लाख लोगों ने देखा है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं.

Advertisement

 

इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने, लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. गाने को सुनकर बहुत सुकून सा मिलता है. माहिरा खान और शाहरुख का रोमांस जबरदस्त दिख रहा है. इस गाने को देखकर आपको शाहरुख और काजोल की रोमैंटिक कैमेस्ट्री याद आ जाएगी.

शाहरुख ने ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया था.

देखें ये गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement