Advertisement

कोएलो ने शाहरुख को दी 'द अलकेमिस्ट' की ऑटोग्राफ कॉपी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लोकप्रिय लेखक पाउलो कोएलो ने हस्ताक्षर की हुई प्रति दी है. इससे शाहरुख काफी उत्साहित हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लोकप्रिय लेखक पाउलो कोएलो ने हस्ताक्षर की हुई प्रति दी है. इससे शाहरुख काफी उत्साहित हैं.

शाहरुख ने हस्ताक्षर की हुई किताब के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप कुछ चाहते हैं तो पूरी दुनिया उसे हासिल करने में आपकी मदद करती है. पाउलो कोएलो धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत खास है.' कोएल्हो ने हस्ताक्षर में लिखा, 'प्रिय शाहरुख खान, अभिनय के मास्टर.'

Advertisement

 

इस महीने की शुरुआत में शाहरुख ने दुनिया को हिंदी फिल्मों से रूबरू कराने के लिए ब्राजील के लेखक को उनकी फिल्मों का एक संग्रह भेजा. वहीं कोएलो ने तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, 'सोमवार का तोहफा. अब मुझे यह जानने की जरूरत है कि यह कहां से शुरू हुआ.'

 

तस्वीर में 'स्वदेश', 'कभी अलविदा ना कहना', 'रा.वन' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों की डीवीडी थी. इस साल की शुरुआत में कोएलो ने शाहरुख की 2010 की फिल्म 'माइ नेम इज खान' की प्रशंसा की थी, उन्होंने कहा था कि यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म है जो इस साल उन्होंने देखी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement