Advertisement

मशहूर न होते तो क्या कर रहे होते शाहरुख खान? एक्टर ने बताया

शाहरुख खान से उनके एक फैन ने पूछा, यदि आप मशहूर नहीं होते तो आप अभी क्या कर रहे होते? जवाब में शाहरुख ने एक बहुत खूबसूरत बात कही.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान आज सुपरस्टार हैं क्योंकि उन्होंने अपने करियर में जीतोड़ मेहनत की है और वो फैन्स कमाए हैं जो उन्हें असल मायने में सुपरस्टार बनाते हैं. लेकिन अगर शाहरुख खान सुपरस्टार नहीं होते तो क्या होते? अगर वो इतने मशहूर नहीं होते तो क्या कर रहे होते? शाहरुख खान ने अपने #AskSRK सेशन में एक फैन के इसी सवाल का जवाब दिया.

Advertisement

शाहरुख खान से उनके एक फैन ने पूछा, "यदि आप मशहूर नहीं होते तो आप अभी क्या कर रहे होते?" जवाब में शाहरुख ने एक बहुत खूबसूरत बात कही. उन्होंने कहा, "मैं आज भी ठीक वही चीजें कर रहा होता जो मैं आज भी अपने घर के इर्द-गिर्द करता हूं. मशहूर होना कोई नौकरी नहीं है. कई बार ये उन चीजों का प्रतिफल होता है जो आप अपनी जिंदगी में कर रहे होते हैं."

शाहरुख खान ने अपने इस सेशन में अपने फैन्स के ढेरों सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने बातचीत के बाद अंत में एक ट्वीट करते हुए उन फैन्स को संबोधित किया जिनके सवालों का जवाब वह नहीं दे सके. उन्होंने लिखा, "अब चलना होगा. तुम सभी से बात करके अच्छा लगा. कुछ को जवाब नहीं दे सका उन्हें अगली बार जवाब जरूर दूंगा."शाहरुख ने कहा, "कुछ लोग गुस्सा कर रहे थे और निगेटिव बातें कर रहे थे, मैं उन्हें करारा जवाब देकर और ज्यादा गुस्सा नहीं दिलाना चाहता था. ईश्वर करे कि तुम सभी को अपने भीतर ही मौजूद वो शांति मिले. और हां, वो लोग जो इस साल एक्जाम दे रहे हैं... ऑल द बेस्ट. सभी से मैं बेहद प्यार करता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement