Advertisement

जीरो के बाद अब इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, शुरू की शूटिंग

शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म का एक सीन फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में शूट किया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी का प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र शुरू से ही चर्चा में रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार साथ में काम किया है. इतना ही नहीं तीन पार्ट्स में बनने जा रही इस मेगा मूवी में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अगर ये भी फिल्म के बारे में आपको एक्साइटेड करने के लिए काफी नहीं है तो अब आपके लिए एक नई खबर है. सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

खबरों की मानें तो शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म का एक सीन फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में शूट किया है. मिरर ने रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "फिल्म में शाहरुख खान का किरदार VFX पर आधारित है. ग्रीन स्क्रीन के सामने शूटिंग करने में अधिकतर कलाकारों को दिक्कत आती है."

"हालांकि Ra One, Fan और Zero जैसी फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख खान के लिए ये कोई बड़ी चीज नहीं थी. बर्थडे के बाद उन्होंने क्रू के साथ मिलकर तीन दिन के अपने शूट को अंजाम दिया है. कुछ दिनों की शूटिंग और बची है."

क्या होगा SRK का रोल?

फिल्म में शाहरुख खान का किरदार क्या होगा ये अभी तक साफ नहीं किया गया है लेकिन इतना बताया गया है कि वह एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे. शाहरुख खान का किरदार रणबीर कपूर के किरदार शिवा से जुड़ा हुआ होगा जो कि अपने हाथों से आग छोड़ता है.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म में VFX बेस्ड काम इतना ज्यादा है कि मेकर्स को इसकी रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी. अब इसे अगले साल रिलीज किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. अयान मुखर्जी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि ये फिल्म वो सपना है जो मैंने साल 2011 में देखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement