Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का ट्रेलर रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर आपको शाहरुख की फिल्म 'डर' की याद आ जाएगी.

फिल्म 'फैन' में शाहरुख खान फिल्म 'फैन' में शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'फैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर शानदार और दिलचस्प है. यशराज बैनर की इस फिल्म को डायरेक्ट मनीष शर्मा ने किया है. ट्रेलर में शाहरुख डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में दिख रहा है कि शाहरुख, गौरव नाम के फैन की भूमिका निभा रहे हैं. गौरव आर्यन खन्ना के बहुत बड़े फैन हैं, जो उनके लिए कुछ भी करता दिख रहा है. आर्यन बनें शाहरुख खान फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका में नजर आएंगे. गौरव की शक्ल आर्यन खन्ना से काफी मिलती है. फिल्म का ट्रेलर देख आपको शाहरुख की फिल्म 'डर' की याद आएगी. 'डर' में शाहरुख की जो दीवानगी उनके फैंस ने देखी है कुछ वैसी ही दीवानगी गौरव के रूप में अब इस फिल्म में देखेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इस फिल्म के गाने जबरा फैन ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर झंडे गाड़ दिए हैं. शाहरुख इस गाने के सात अलग-अलग वर्जन ट्विटर पर भी शेयर कर चुके हैं. फिल्म 'फैन' में शाहरुख के अपोजिट मॉडल वलुश्चा डिसूजा और सचिन की बेटी श्रिया पिलगांवकर हैं. फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement