Advertisement

शाहरुख ने दिए बंगलुरु छेड़छाड़ जैसे केस से निपटने के सुझाव

बंगलुरु केस पर बॉलीवुड भी गुस्से में है. कुछ दिन पहले अक्षय ने वीडियो के जरिए गुस्सा जाहिर किया था, अब शाहरुख ने भी कुछ ऐसा कहा है...

शाहरुख खान शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

बंगलुरु में 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर सेलीब्रेट करके लौट रही लड़की से हुई छेड़छाड से पूरा देश हिल गया. हर किसी ने इस घटना की कड़ी आलोचना की. यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और डरावना बताया है.

इस शर्मनाक घटना पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी बयान सामने आया है. शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है ये पूरी तरह से गलत है. मां-बाप को बचपन से ही अपने बेटों को ये सिखाना होगा कि महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए.'

Advertisement

शाहरुख ने यह भी कहा, 'महिलाएं मेरे दिल के करीब हैं. अब वक्त आ गया है कि हमें ये बात समझनी चाहिए कि उनकी ज्यादा इज्जत करने की जरुरत है. अगर महिलाए नहीं होंगी तो हम भी नहीं होंगे. वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ या फिर दुनिया के किसी भी क्षेत्र की महिला हो. दुनिया की हर महिला की इज्जत होनी चाहिए. हमें हर तरह से महिला का सम्मान करना चाहिए.'

शाहरुख से पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे इस घटना को शर्मनाक करार दे चुके हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने तो इस घटना पर गुस्सा जाहिर करने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement