Advertisement

'बाहुबली 2' में दिखेगा शाहरुख का जलवा, कैमियो की चल रही बात

शाहरुख खान का 'बाहुबली 2' में आना बेशक फैन्स के लिए एक बड़ी ट्रीट होगा लेकिन इस खबर के पीछे असली मामला कुछ और ही है...

शाहरुख खान शाहरुख खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

शाहरुख खान का 'बाहुबली 2' में कैमियो हो सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में यह अफवाह जोरों पर है. फिर जब रोमैंटिक रोल्स छोड़कर 'रईस' कुछ नया आजमाने में लगा है तो इस बात में दम भी नजर आ रहा है.

पाउलो कोएलो ने कहा इस फिल्म के लिए शाहरुख को मिलना चाहि‍ए था ऑस्कर

हालांकि उनका रोल क्या और कितना बड़ा होगा, इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है. लेकिन चर्चा है कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली फिलहाल उनको मनाने में लगे हैं. अगर वह कामयाब रहे तो बेशक 'बाहुबली 2' का क्रेज एकदम दोगुना हो जाएगा.

Advertisement

बता दें कि 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट फिलहाल 28 अप्रैल रखी गई है. उस हिसाब से शाहरुख खान का कैमियो शूट करने और उसे एडिट करने के लिए काफी समय मिल सकता है.

शाहरुख की बेटी सुहाना ने ऐसे मनाई न्यू ईयर पार्टी, देखें तस्वीरें...

कुछ है छिपा मकसद भी
वैसे इंडस्ट्री के सूत्र शाहरुख खान के 'बाहुबली 2' में कैमियो के पीछे एक और वजह भी बता रहे हैं. यह है राजामौली का महाभारत पर आधारित अगला प्रोजेक्ट.

बता दें कि हाल ही में राजामौली ने इस मेगा बजट और भव्य प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इसमें आमिर खान के होने की पुष्ट‍ि कर दी गई है तो रजनीकांत का भी अहम रोल तय हो गया है. सुनने में आया है कि राजामौली इसमें एक बड़े रोल के लिए शाहरुख खान को भी लेना चाहते हैं.

Advertisement

टीवी पर होगी शाहरुख खान की वापसी, सुनेंगे-सुलझाएंगे समस्याएं  

माना जा रहा है कि राजामौली के इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग सभी सितारे हां कर सकते हैं क्योंकि ये भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा और ये फिल्म इतिहास और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स दोनों पर अपना नाम दर्ज कर सकती है. लेकिन क्या आमिर के साथ काम करेगा 'रईस'
यूं तो शाहरुख को अच्छा रोल मिला तो वह इसे जरूर साइन करेंगे. लेकिन एक पेंच आमिर खान के साथ फंस सकता है. एक तो दोनों खान सितारों में बनती कम है और दूसरा दोनों ही स्क्रीन पर अपने को-एक्टर्स पर भारी रहते हैं.

'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये

लेकिन हाल ही की दुबई की सेल्फी ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें कि एक पार्टी के दौरान दोनों ने 25 साल में पहली तस्वीर साथ ली थी जिसे शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया था.

इस बात के अलावा 'रईस' इस बात को भी कैसे भूल सकता है कि धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता... यानी इस आधार पर हमें अब तैयार रहना चाहिए 'बाहुबली 2' के और शानदार होने के साथ ही दो खानों की पर्दे पर महाभारत देखने के लिए!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement