Advertisement

14 साल बाद स्पेस सेंटर NASA जाएंगे शाहरुख खान, ये है खास वजह

शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म जीरो की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक किंग खान 45 दिन के फिल्म शूट पर अमेरिका जाएंगे.

शाहरुख खान शाहरुख खान
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म जीरो की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक किंग खान 45 दिन के फिल्म शूट पर अमेरिका जाएंगे. यहां इंटरनेशनल स्पेस सेंटर नासा में भी फिल्म से जुड़े खास सीन शूट किए जाएंगे. शाहरुख के साथ फिल्म की शूट‍िंग के लिए अनुष्का शर्मा भी साथ जाएंगी.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक नासा में शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म जीरो का क्लाइमेक्स शूट करेंगे. नासा में शूट‍िंग करना शाहरुख खान के लिए नया नहीं है. उन्होंने 14 साल पहले स्वेदश फिल्म की शूट‍िंग अमेर‍िका स्थ‍ित कर चुके हैं.

Advertisement

Zero के हीरो SRK की जैकेट क्यों है चर्चा में? सामने आई ये वजह

बता दें फिल्म में शाहरुख का किरदार काफी अलग है. अपने करियर में पहली बार वो किसी फिल्म में 'बौने' व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म को स्पेशल बनाने के इसके लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर, 2018 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement