Advertisement

शाहरुख ने सलमान को 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए दीं शुभकामनाएं

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने 'दबंग' स्टार सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए शुभकामनाएं दी हैं. शाहरुख ने सलमान और उनकी पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

शाहरुख खान और सलमान खान शाहरुख खान और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने 'दबंग' स्टार सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए शुभकामनाएं दी हैं. शाहरुख ने सलमान और उनकी पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

शाहरुख से जब ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने सलमान की फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'सलमान और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं.'

Advertisement

सलमान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' उनके फैन्स के लिए दीवाली का डबल बोनस है, क्योंकि इसमें वह डबल रोल में नजर आएंगे. शाहरुख और सलमान का हमेशा से ही 36 का आकड़ा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के व्यवहार में बदलाव आते देखा गया है. दोनों में अब दोस्ती का रिश्ता कायम हो रहा है.

'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में समान खान के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और नील नि‍तिन मुकेश भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement