
शाहीन बाग-कालिंदी कुंज सड़क खुलवाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. ये सड़क पिछले लगभग 1 महीने से बंद है. जामिया और शाहीन बाग के निवासी CAA और एनआरसी के खिलाफ 15 दिसंबर से इस सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से यहां रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली और नोएडा आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. याचिका में कहा गया है कि कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क खुलवाया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके. मथुरा रोड से लेकर कालिंदी कुंज और ओखला अंडरपास तक ट्रैफिक एक तरह से बंद है. सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण इस रूट पर 15 दिसंबर से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले भी हाई कोर्ट में रास्ता खुलवाने के लिए याचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया. याचिका में कहा गया था कि शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण डीएनडी फ्लाईओवर पर लोगों को रोज लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन जारी है. जिसके चलते कालिंदी कुंज से सरिता विहार की ओर आने-जाने वाला रास्ता बंद है. लोगों को डीएनडी से जाने-आने में लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.