Advertisement

शाहीन बाग के वार्ताकार से मिले दिल्ली पुलिस के अफसर, सड़क खुलवाने पर चर्चा

वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग जा सकते हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस के अफसरों ने वार्ताकार संजय हेगड़े से मुलाकात कर शाहीन बाग प्रदर्शन पर अपने सुझाव शेयर किए.

सुप्रीम कोर्ट के वकील और वार्ताकार संजय हेगड़े (PTI फोटो) सुप्रीम कोर्ट के वकील और वार्ताकार संजय हेगड़े (PTI फोटो)
अरविंद ओझा/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए नियुक्त वार्ताकार
  • दिल्ली पुलिस के अफसरों ने वार्ताकार संजय हेगड़े से की मुलाकात
  • वार्ताकार हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को जाएंगे शाहीन बाग

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के कारण दो महीने से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, वजाहत हबीबुल्लाह और साधना रामचंद्रन को प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया.

Advertisement

शीर्ष कोर्ट ने कहा कि तीनों वार्ताकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारी सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध नहीं कर सकते हैं. शाहीन बाग का समाधान निकालना होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली में अस्पताल ने बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस

नियुक्ति के बाद दिल्ली पुलिस के अफसरों ने वार्ताकार संजय हेगड़े से सोमवार देर शाम मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, संजय हेगड़े से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग हुई. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग प्रदर्शन साइट को लेकर अपने सुझाव संजय हेगड़े से शेयर किए हैं.

शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर जानकारी

दिल्ली पुलिस ने संजय हेगड़े से कई मसलों पर चर्चा की जिसमें रास्ता बंद होने की वजह से होने वाली दिक्कत, प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग सहित तमाम जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने हेगड़े को यह भी जानकारी दी कि प्रदर्शन में कब कितने लोग जमा होते हैं और आस-पास के कौन-कौन से इलाके हैं.

Advertisement

वहीं, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन संभवतः बुधवार को शाहीन बाग जाएंगे. संजय हेगड़े ने कहा कि मंगलवार को साधना रामचंद्रन दिल्ली में नहीं होंगी. लिहाजा औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: ट्रस्ट से मुस्लिम पक्षकारों का सवाल, क्या कब्रगाह पर बनेगा मंदिर?

हेगड़े ने कहा, अगर ज्यादा जरूरी हुआ भी तो मंगलवार को वो अनौपचारिक तौर पर ही शाहीन बाग में धरनास्थल पर जाएंगे. तब वहां प्रदर्शनकारियों से अनौपचारिक बातें ही होंगी. उन्होंने कहा कि औपचारिक वार्ता तो संभवता: बुधवार को सबकी मौजूदगी में ही होगी.

हेगड़े ने कहा, वार्ता के मौके पर सभी मुद्दों, विकल्पों और संभावनाओं पर खुलकर बात करने के लिए वो पूरा जोर लगाएंगे, ताकि इस मसले का सर्वमान्य हल निकल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement