Advertisement

शाहीन बाग थाने पहुंचे स्पेशल कमिश्नर, सड़क खाली कराने की कवायद जारी

दिल्ली के शाहीन बाग के 13 नंबर रोड पर बैठे लोगों को उठाने के लिए पुलिस बीच का रास्ता निकालने में जुटी है. इसे लेकर शाहीन बाग थाने में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस प्रवीण रंजन और डीसीपी चिन्मय बिस्वाल भी पहुंचे. एक मीटिंग की गई जिसमें प्रोटेस्ट से जुड़े बड़े लोगों को बुलाया गया. 

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं (फोटो-PTI) शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं (फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

  • शाहीन बाग में 15 दिसंबर से बंद रास्ता खुलवाने की पुलिस की कवायद हुई तेज
  • शाहीन बाग पहुंचे स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस प्रवीण रंजन और DCP चिन्मय बिस्वाल

दिल्ली के शाहीन बाग के 13 नंबर रोड पर बैठे लोगों को उठाने के लिए पुलिस बीच का रास्ता निकालने में जुटी है. इसे लेकर शाहीन बाग थाने में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस प्रवीण रंजन और डीसीपी चिन्मय बिस्वाल भी पहुंचे. एक मीटिंग की गई जिसमें प्रोटेस्ट से जुड़े बड़े लोगों को बुलाया गया. इसके बाद उनको समझाने की कोशिश की गई ताकि रोड पर बैठे लोग को उठाया जा सके. वहीं एक बात पुलिस के सामने ये भी रखी गई कि मांगों को लेकर पांच लोगों की एलजी से भी मुलाकात करवाई जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से सड़क खाली करने की अपील कर चुकी है. मगर प्रदर्शनकारी महिलाएं हटने को तैयार नहीं हैं.

दिल्ली पुलिस कर चुकी है अपील

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘हम प्रदर्शनकारियों से फिर से अपील करते हैं कि वो शाहीन बाग की रोड नंबर 13 के बंद होने से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली दिक्कतों को समझें. यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के सामने भी आ चुका है. हम फिर से प्रदर्शनकारियों से सहयोग करने और जनहित में सड़क को खाली करने की गुजारिश करते हैं.’

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

मंगलवार 14 जनवरी  को दिल्ली हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग पर यातायात सुगम बनाए और इस समस्या से कानून के अनुसार निपटाया जाए. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने पुलिस को यह आदेश दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने की अपील, शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं सड़क करें खाली

15 दिसंबर से बंद है यह रास्ता

अधिवक्ता अमित साहनी द्वारा दायर याचिका में कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग यानी रोड नंबर 13A के साथ-साथ ओखला अंडरपास को खोलने के लिए अदालत से निर्देश देने की अपील की गई थी. बता दें कि कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग 15 दिसंबर 2019 से सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement