Advertisement

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी?

चर्चा है कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं. इस कपल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजेगी.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पिछले साल 7 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की सेल्फी से लेकर हॉलीडे फन तक के सभी अपडेट्स अभी तक उनके फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं. कई इवेंट्स पर साथ नजर आने वाले इस कपल के बारे में ताजा चर्चा उनके फैन्स के लिए वाकई एक बड़ी खुशखबरी है.

चर्चा यह है कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के घर जल्द बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. जी हां आप बिलकुल सही सोच रहे हैं चर्चा है कि मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं. Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं और कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार है. हालांकि इसके बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.'

Advertisement

हाल ही में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मुंबई के एक जाने माने रेस्त्रां के बाहर नजर आए थे. यह पहली बार नहीं है जब इस कपल के बारे में कोई चर्चा सामने आई है. इससे पहले भी मीरा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्हें कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस के संग देखा गया था. लेकिन शाहिद ने इन सब खबरों को सिरे से खारीज करते हुए यह साफ कहा था कि मीरा बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेंगी, मीरा उनकी पत्नी हैं कोई एक्ट्रेस नहीं.

शाहिद कपूर के प्रफोशनल फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों  विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म इस साल 30 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement