Advertisement

शाहिद कपूर के भाई भी होंगे 'उड़ता पंजाब' का हिस्सा

अभिनेता शाहिद कपूर के भाई इशान भी उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का अहम हिस्सा हैं और फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. अभी तक इस बात को सीक्रेट रखा गया था लेकिन अब इसका खुलासा अब हो चुका है.

शाहिद कपूर और उनके भाई इशान शाहिद कपूर और उनके भाई इशान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

अभिनेता शाहिद कपूर के भाई इशान भी उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का अहम हिस्सा हैं और फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. अभी तक इस बात को सीक्रेट रखा गया था लेकिन अब इसका खुलासा अब हो चुका है.

ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी जैसे वरुण धवन, इमरान हाशमी और खुद इशान के भाई शाहिद कपूर ने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर फिल्म 'ताल' से शुरुआत की थी. इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए शाहिद के भाई के लिए यह अच्छा कदम हो सकता है.

Advertisement

शाहिद अपने भाई इशान को बहुत चाहते हैं. वैसे इस साल शाहिद की बहन 'सना कपूर' भी फिल्म 'शानदार' में नजर आएंगी. फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर के साथ-साथ आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ हैं. इस फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement