Advertisement

शाहिद की फिल्म कबीर सिंह से नंदिता दास नाखुश, बताई ये बड़ी वजह

फिल्म कबीर सिंह की स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. फिल्म हिट होने के साथ अपनी कहानी को लेकर विवादों में भी रही है. अब फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस नंदिता दास ने कबीर सिंह को स्त्री द्वेष से प्रेरित बताया है.

नंदिता दास नंदिता दास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. फिल्म की स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. फिल्म हिट होने के साथ अपनी कहानी को लेकर विवादों में भी रही है. अब फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस नंदिता दास ने 'कबीर सिंह' को स्त्री द्वेष से प्रेरित बताया है.

Advertisement

हफिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में नंदिता दास ने कहा, चाहे प्रोपेगैंडा फिल्म हो या कबीर सिंह जैसी रिग्रेसिव फिल्म, दो तरीके हैं. एक, जहां हम अंदर की तरफ देखते हैं: क्या हम और समझदार बन सकते हैं? क्या हम ऐसी फिल्म नहीं देखने का विकल्प चुन सकते हैं और उसी को ज्यादा इनेबल कर सकते हैं? अगर मुझे कबीर सिंह नहीं पसंद है, तो मैं कह सकती हूं कि उसमें स्त्रियों के प्रति द्वेष को दिखाया गया था.

क्या बोलीं नंदिता?

नंदिता ने कहा, मैं इससे असंतोष हूं. इस समय, सिनेमा समाज का प्रतिबिंब भी है. अगर इस प्रकार की फिल्में बनेंगी, तो इस पर क्या कहा जाए? दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं. राजनीतिक रूप से भी, जो भी हो रहा है बहुत भयानक है. हम आजादी के नाम पर नफरत नहीं फैला सकते. हम महिला के प्रति द्वेष और प्रोपेगैंडा नहीं चाहते.

Advertisement

गौरतलब है कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और ये शाहिद के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म के साथ ही कियारा आडवाणी के करियर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement