Advertisement

कबीर सिंह का टीजर रिलीज, एग्रेसिव-सनकी आशिक के रोल में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का टीजर रिलीज. टीजर में शाहिद एग्रेसिव मोड में दिखते हैं. कियारा संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. फिल्म को इस साल 21 जून को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म कबीर सिंह के टीजर का एक सीन (यूट्यूब) फिल्म कबीर सिंह के टीजर का एक सीन (यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज हो गया है. कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. अर्जुन रेड्डी में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे. अर्जुन रेड्डी का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. इसके हिंदी वर्जन कबीर सिंह को भी संदीप वांगा ने ही निर्देशित किया है.

Advertisement

टीजर में शाहिद कपूर एग्रेसिव मोड में दिखते हैं. कबीर सिंह के टीजर का हर सीन अर्जुन रेड्डी की याद दिलाता है. शाहिद कपूर ने अर्जुन रेड्डी स्टारर विजय देवेरकोंडा के एटिट्यूड और स्वैग को पूरी तरह पकड़ा है. टीजर का बैकग्राउंड स्कोर जबरदस्त है. कबीर सिंह में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं.

टीजर के अंत में कियारा संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. शाहिद का इंटेंस और रफ लुक इंप्रेस करता है. फिल्म को इस साल 21 जून को रिलीज किया जाएगा. फैंस को कबीर सिंह के ट्रेलर का इंतजार है. देखें टीजर...

क्या है कबीर सिंह की कहानी?

कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो पेशे से डॉक्टर है. लेकिन थोड़ा सनकी और अड़ियल है. वो सिर्फ अपने मन की सुनता है. कबीर सिंह एक पागल प्रेमी और एक विद्रोही भी है. जो कि प्यार में दीवाना होकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेता है. कबीर सिंह शराबी और ड्रग एडिक्ट बन जाता है. अर्जुन रेड्डी को साउथ में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Advertisement

'बत्ती गुल मीटर चालू' शाहिद की पिछली रिलीज थी, जो कि फ्लॉप रही थी. कबीर सिंह से एक बार फिर शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार हैं. फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है. एक्टर का लुक और एग्रेसिव एटीट्यूड फैंस का दिल जीत रहा है.

यूजर्स का कहना है कि वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक ने लिखा कि ये फिल्म आग लगा देगी. लोग इसे शाहिद के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं. कुछ का कहना है कि मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement