Advertisement

शाहिद कपूर की नानी का निधन, ईशान खट्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर नानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. बता दें कि खादिजा, नीलिमा अजीम की मां थीं.

नानी संग शाहिद कपूर नानी संग शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खादिजा अजीम का हाल ही में इंतकाल हो गया. दोनों कलाकार अपनी नानी के साथ भावनात्मक रूप से काफी जुड़े हुए थे. ईशान ने सोशल मीडिया पर नानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. बता दें कि खादिजा, नीलिमा अजीम की मां थीं.

Advertisement

ईशान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में खादिजा परिवार के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. पोस्ट में ईशान ने लिखा- अम्मी, आपने हम सभी के अंदर ज्ञान, आग, मकसद और दृढ़ता भरी. आप एक स्वतंत्रता सेनानी, लेखिका, अनुवादक और संपादक होने के अलावा एक मां, बहन, पत्नी, नानी और दोस्त भी थीं.  इसके अलावा आप और भी बहुत कुछ थीं. आपको अपने जीवन का हिस्सा पाकर मैंने काफी धन्य महसूस किया. मैं हमेशा आपके अस्तित्व का हिस्सा अपने साथ संजोकर रखूंगा. मेरा जीवन आपकी करुणा से काफी प्रभावित रहा है. बता दें कि ईशान की पोस्ट पर उनकी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का रिएक्शन भी आया. इसके अलावा अंशुला कपूर, विक्रांत मेस्सी और सोभिता धुलिपाला का भी कमेंट आया.

यही नहीं ईशान खट्टर के पिता ने भी खादिजा अजीम को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा- एक संपूर्ण महिला, जीवन के प्रति वे काफी सकारात्मक थीं, उनका और उनके पति अनवर अजीम साहब का मेरे जीवन में काफी प्रभाव रहा और आज मैं जो भी हूं वो बनने में दोनों के प्रभाव का बड़ा योगदान रहा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.  आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी.

Advertisement

तब्बू संग रोमांस करते आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर इस दौरान खाली पीली फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म में वे अनन्या पांडे के अपोजिट नजर आएंगे. इसके अलावा वे अ सुटेबल बॉय फिल्म का भी हिस्सा होंगे. फिल्म में वे तब्बू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement