Advertisement

किसके लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर आजकल अपना वजन बढ़ाने में लगे हुए हैं. जानें, आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

शाहिद कपूर आजकल जबरदस्त डाइट पर हैं. दरअसल शाहिद 'पद्मावती' में राजा रावल रत्न सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग तो हो गई है लेकिन फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए उन्हें और वजन बढ़ाने की जरूरत है.

शाहिद के जिम इंस्ट्रक्टर समीर जौरा का कहना है कि शाहिद इस रोल के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. चूंकि वो वेजिटेरियन हैं इसलिए थोड़ी मुश्किल जरूर आ रही है. अभी वो पूरी तरह से प्रोटीन डाइट पर हैं.

Advertisement

शाहिद अपने काम को एकदम जी-जान लगा कर करते हैं. फिल्म के पिछले शेड्यूल के लिए उन्होंने एक महीने ब्रेड भी नहीं खाया था. इसके पहले 'उड़ता पंजाब ' के लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement