Advertisement

भाई ईशान की फिल्म धड़क के ट्रेलर लॉन्च पर क्यों नहीं पहुंचे शाहिद? ये है वजह

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाह‍िद के भाई ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जाह्नवी कपूर का सपोर्ट करने पूरा कपूर खानदान पहुंचा था.

ईशान के साथ शाह‍िद ईशान के साथ शाह‍िद
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाह‍िद के भाई ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जाह्नवी कपूर का सपोर्ट करने पूरा कपूर खानदान पहुंचा था. अर्जुन कपूर इवेंट में नहीं पहुंच सके तो उन्होंने एक द‍िन पहले ही जाह्नवी को बधाई देते हुए अपनी गैरमौजूदगी के लिए माफी भी मांगी. इन सबके बीच ईशान खट्टर की फैमिली से इवेंट उनकी मां नील‍ीमा पहुंची हुईं थी. उम्मीद की जा रही थी कि शाहिद और मीरा राजपूत इस इवेंट में ईशान को सर्पोट करने आएंगे लेकिन दोनों ही गायब रहे.

Advertisement

Dhadak हीरो ईशान पर फैन्स फिदा, बड़े भाई शाहिद से हो रही तुलना

शूट‍िंग में बिजी हैं शाहि‍द

शाह‍िद के इवेंट से गायब रहने की वजह सामने आ गई है. दरअसल शाह‍िद इन दिनों मुंबई से बाहर अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूट‍िंग कर रहे हैं. शूट में व्यस्त होने की वजह से शाहिद का पहुंचना नहीं हुआ. ईशान के साथ उनकी मां पूरे इवेंट में साथ द‍िखाई दीं. शाहिद-मीरा ने सोशल मीड‍िया पर धड़क के ट्रेलर को शेयर किया था.

धड़क के इवेंट पर सोनम कपूर भी नहीं पहुंच सकीं थी. सोनम कपूर इन दिनों लंदन में लंबी छुट्टी पर हैं. धड़क को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 24 घंटे के अंदर 20 मिल‍ियन इसे यूट्यूब व्यूज मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement