Advertisement

शाहिद ने बताया कैसी बीत रही है मीरा संग जिंदगी

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को चाहे ही चंद महीने बीते हों लेकिन अभी भी यह जोड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्ख‍ियों में रहती है.

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को चाहे ही चंद महीने बीते हों लेकिन अभी भी यह जोड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्ख‍ियों में रहती है. शाहिद कपूर की जिंदगी में शादी के बाद आए बदलाव के बारे में शाहिद ने खुद कई बातें शेयर की. पेश हैं शादी के बाद शाहिद कपूर की मीरा राजपूत संग गुजरती जिंदगी के बारे में कुछ सवाल जवाब:

Advertisement

शादी के बाद लाइफ कितनी बदली?
उतनी ही जितनी बाकियों की होती है.

शादी के बाद मीरा की जिंदगी में आए परिवर्तन को देखकर उनका क्या कहना है?
मीरा काफी परेशान थी, उन्होंने कहना है कि, 'मैं एक आम लड़की हूं, न जाने क्यों मुझे इतना अटेंशन मिलता है, मैं कुछ दिन पहले घर के सामान लेने के लिए मॉल गई थी और वहां लोग मुझे रुक-रुक कर देखने लगे और इस कारण मैं वापस चली आई.' मीरा को इन सब चीजों की आदत ही नहीं है.

क्या कभी भविष्य में मीरा भी फिल्मों में आएंगी?
नहीं, मीरा मेरी बीवी हैं इसका मतलब ये नहीं की वो एक्ट्रेस बनेंगी, भविष्य का नहीं पता, लेकिन मैं एक बात कन्फर्म करता हूं कि‍ मीरा एक्टर नहीं बनेंगी.

क्या मीरा को इस बात का दुख है कि‍ वो आपके साथ बाहर शॉपिंग करने नहीं जा पाती?
(हंसते हुए)हां उसे धीरे-धीरे पता चलेगा कि‍ वो कहां फंस गयी है.

Advertisement

घर में क्या-क्या बदलाव आए हैं?
शादी के बाद अब घर में दो लोग हैं, बिस्तर आधा शेयर करता हूं, घर में 49 % का शेयर होल्डर हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement