Advertisement

अफवाह निकली ये खबर? आखिर परेशान होकर शाहिद ने कर ही दिया ट्वीट

एक्‍टर इरफान खान, सोनाली बेंद्रे की बीमारी कई द‍िनों से सुर्खियों में है. हाल ही में एक्‍टर शाहिद कपूर को लेकर भी एक खबर सामने आई. चर्चाओं के बाद एक्टर को ट्वीट करना पड़ा. 

शाह‍िद कपूर शाह‍िद कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

इरफान खान, सोनाली बेंद्रे और ऋषि कपूर जैसे सितारे फिलहाल अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. दोनों की बीमारी पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों में है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर भी एक ऐसी अफवाह उड़ी कि एक्टर को सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा.

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाहिद को कैंसर है. इस खबर ने प्रशंसकों समेत मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी. अफवाहों से तंग आकर एक्टर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "मैं पूरी तरह से फिट हूं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही दें."

Advertisement

बता दें कि मनोरंजन की कई वेबसाइट्स ने शाहिद का नाम न लेते हुए खबर चलाई थी कि एक्टर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. यह भी कहा गया कि कैंसर फर्स्‍ट स्‍टेज में है और एक्टर इसका इलाज भी करा रहे ह‍ैं.

जब इस बारे में शाहिद के परिवार से पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रत‍िक्र‍िया दी. इन सारी खबरों को अफवाह बताते हुए शाह‍िद के पर‍िवार ने कहा, "लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं? आखिर इस खबर का आधार क्‍या है? इस तरह की अफवाह फैलाने को आखिर कैसे जायज ठहराया जा सकता है?"

शाह‍िद कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्‍म "कबीर सिंह" की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म 21 जून 2019 में र‍िलीज होगी. इसके पहले शाह‍िद की श्रद्धा कपूर संग "बत्ती गुल मीटर चालू" फ‍िल्म र‍िलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. इस साल शाहिद के खाते में सिर्फ एक सफल फिल्म दर्ज है. ये फिल्म थी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी "पद्मावत".  फिल्म में शाहिद, दीपिका के अपोजिट थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement