Advertisement

मीरा की डिलिवरी कराने वाले डॉक्टर लापता, शाहिद ने ट्विटर पर की मदद की अपील

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर लापता हैं. शाहिद ने उनको ढूंढने के लिए ट्विटर पर अपील की है...

21 मई से लापता हैं डॉक्टर, शाहिद ने की मदद की अपील 21 मई से लापता हैं डॉक्टर, शाहिद ने की मदद की अपील
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने ट्विटर पर अपने फैन्स से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, शाहिद अपने एक परिचित और सीनियर गायनेकॉलजिस्ट, मि. लिंकोल्न पी कोएल्हो को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स से मदद चाहते हैं.

बॉलीवुड बबल के मुताबिक ये 21 मई को ये सुबह 9.50 बजे बांद्रा स्थित सेंट पीटर चर्च जाने के लिए घर से निकले थे और उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे हैं. आपको बता दें कि शाहिद की वाइफ मीरा की डिलीवरी इसी सीनियर डॉक्टर ने करवाई थी और यह स्टार कपल इनके काफी करीब था.

Advertisement

शाहिद ने इनकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ट्विटर पर लिखा, 'इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर +91 9821094395 पर बताएं.'

बता दें कि इन डॉक्टर की वाइफ किरण कोएल्हो भी गायनकोलॉजिस्ट हैं और मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में काम करती हैं. अगर शाहिद ने ट्वीट किया है तो बेशक मामला गंभीर होगा. हम फिलहाल सब ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement