Advertisement

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput की इस फोटो में ऐसा क्या है जो क्रेजी हुए फैन

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की एक तस्वीर साझा की है. फैन्स के बीच ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बताते चलें कि तस्वीर साझा करते हुए मीरा ने डलहौजी के अपने दिनों को याद किया है.

मीरा कपूर मीरा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput Kapoor भले ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. इसका सबूत एक बार फिर उनकी एक तस्वीर पर फैंस के क्रेज में नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर मीरा के बचपन की ये तस्वीर महज कुछ ही देर में वायरल हो गई.

Advertisement

साझा करने के सिर्फ 2 घंटे के भीतर ही तस्वीर को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद कर लिया. प्रशंसकों ने इसे बड़े पैमाने पर साझा भी किया है. कई ने दिल और किसेज वाले इमोजी भी कमेंट में पोस्ट किया है. वैसे इस तस्वीर के पीछे की एक कहानी भी है, मीरा ने खुद इसे बताया है.

तस्वीर में क्या है?

तस्वीर के साथ मीरा ने लिखा है, "डलहौजी डेज." तस्वीर में वह एक नेट का सहारा लेकर खड़ी हैं और पीछे शानदार लोकेशन है. मीरा के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें तकरीबन 14 लाख लोग फॉलो करते हैं.

बताते चलें कि मीरा ने अपने बायो में लिखा है- The girl from another world.

मीरा कपूर और शाहिद कपूर 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं. मीरा ने कुछ ही महीने पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. जिसका नाम दोनों ने मिलकर 'जैन' रखा है. मीरा-शाहिद की बड़ी बेटी का नाम मीशा है. मीरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement