Advertisement

नवाज शरीफ के बाद अब शाहिद खाकान अब्बासी बनेंगे PAK के अंतरिम प्रधानमंत्री

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की दो अलग-अलग बैठकों के बाद अब्बासी को अंतरिम पीएम बनाने का ऐलान किया गया है.

शाहिद खाकान अब्बासी शाहिद खाकान अब्बासी
राम कृष्ण
  • इस्लामाबाद,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अब देश के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे. PAK मीडिया के मुताबिक वह इस पद पर 45 दिन तक रहेंगे. दरअसल, पनामा पेपर्स मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ की कुर्सी चली गई है. नवाज शरीफ के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ देश के अगले पीएम होंगे, लेकिन वह पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली के सदस्य नहीं हैं.

Advertisement

नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनके भाई शहबाज होंगे अगले PM

ऐसे शहबाज फौरन पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं. लिहाजा शहबाज के पीएम पद संभालने तक शाहिद खाकान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतिरम प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है. नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी की दो अलग-अलग बैठकों के बाद अब्बासी को अंतरिम पीएम बनाने का ऐलान किया गया है.

अब वह 45 दिन तक पाकिस्तानी पीएम का पद संभालेंगे. इसके बाद शहबाज प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही उनके द्वारा किए गए काम को मंजूरी दे देंगे. अब्बासी 45 दिन तक पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे. शहबाज नवाज शरीफ मंत्रिमंडल में संघीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे. वह नवाज शरीफ के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसके चलते उन पर शरीफ ने यकीन जताया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement