Advertisement

म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रुपबाजी का बोलबाला, बोले उड़ता पंजाब सिंगर शाहिद माल्या

शाहिद कहते हैं कि बॉलीवुड में सिंगर्स की कमाई का एक मुख्य साधन स्टेज कॉन्सर्ट होते हैं लेकिन जब से कोरोना काल शुरु हुआ है तब से सिंगर्स की इस कमाई पर रोक लग गई है.

शाहिद माल्या शाहिद माल्या
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

शाहिद माल्या सिंगिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसने पिछले 10 सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. चाहे फिल्म "उड़ता पंजाब" का 'इक कुड़ी' हो या फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का 'कुक्कड़' सॉन्ग हो. शाहिद के हिट गानों की लिस्ट काफी लम्बी है. लेकिन कोरोना के चलते जहां पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के काम पर असर पड़ा है वहीं सिंगिंग फील्ड पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. शाहिद माल्या ने इस बारे में अपना दर्द आज तक के साथ शेयर किया.

Advertisement

शाहिद माल्या ने बताया, "एक्टिंग फील्ड की तरह सिंगिंग फील्ड में नेपोटिज्म तो नहीं लेकिन हमारी फील्ड में कुछ लोगों की मोनोपोली जरुर है. जिसके चलते कुछ लोग चुने हुए लोगों का ग्रुप बनाकर उनके साथ काम करना ही पसंद करते हैं. इससे बाकी सिंगर्स को उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिलता है."

शाहिद कहते हैं कि बॉलीवुड में सिंगर्स की कमाई का एक मुख्य साधन स्टेज कॉन्सर्ट होते हैं लेकिन जब से कोरोना काल शुरु हुआ है तब से सिंगर्स की इस कमाई पर रोक लग गई है. क्योंकि जिस शो को पहले सिंगर्स 10 रुपये में करते थे अब उन्हे वही शो घर बैठे ऑनलाइन 1 रुपये में करना पड़ रहा है. शाहिद आगे कहते हैं कि एक तरफ जहां सिंगर्स को लाइव कॉन्सर्ट के लिए पैसे कम मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हे वो सुकून भी नहीं मिल रही है जो उन्हे दर्शकों के सामने परफॉर्म करने पर मिलता है.

Advertisement

हर साल की तरह ही इस साल भी शाहिद माल्या के कई सारे फिल्मी सॉन्ग रिलीज होने वाले थे जो कोरोना के चलते फंसे हुए हैं इसलिए फिलहाल के लिए शाहिद माल्या फिल्मी गानों की बजाए पंजाबी वीडियो सॉन्ग पर फोकस कर रहे हैं और अभी हाल ही में उनके 2 पंजाबी वीडियो सॉन्ग रिलीज हुए हैं जिन्हे दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला है और अब जल्द ही शाहिद अपना तीसरा म्यूज़िक वीडियो भी दर्शकों के बीच लाने वाले हैं.

हांलाकि शाहिद ये मानते हैं कि फिल्मी गानों की जितनी पहुंच होती है उतनी पहुंच वीडियो एलबम सॉन्ग की नहीं होती है इसलिए उन्हें लगता है कि जब तक कोई सिंगर फिल्मों के लिए ना गाए, उसे वो पहचान मिलनी मुश्किल है जिसका वो हकदार है.

शाहिद पर फिट बैठती है माल्या की आवाज

शाहिद माल्या ने बताया कि उनका ये सौभाग्य रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड के लगभग कई बड़े स्टार्स को अपनी आवाज दी है लेकिन वो ये भी मानते हैं कि उनकी आवाज सबसे ज्यादा एक्टर शाहिद कपूर पर फिट बैठती है और वो अब तक कई गानों में शाहिद कपूर के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं, इसके अलावा आमिर खान के लिए गाना उनका ड्रीम है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये हसरत भी जरुर पूरी होगी.

Advertisement

सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मास्क लगाए नजर आए सितारे, वीडियो वायरल

शाहिद माल्या अपना आइडल शाहरुख खान को मानते हैं जिन्हें वो फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" में अपनी आवाज दे चुके हैं जबकि गायकी के क्षेत्र में वो मोहम्मद रफी को अपना आइडल मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement