
शाहिद माल्या सिंगिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसने पिछले 10 सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. चाहे फिल्म "उड़ता पंजाब" का 'इक कुड़ी' हो या फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का 'कुक्कड़' सॉन्ग हो. शाहिद के हिट गानों की लिस्ट काफी लम्बी है. लेकिन कोरोना के चलते जहां पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के काम पर असर पड़ा है वहीं सिंगिंग फील्ड पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. शाहिद माल्या ने इस बारे में अपना दर्द आज तक के साथ शेयर किया.
शाहिद माल्या ने बताया, "एक्टिंग फील्ड की तरह सिंगिंग फील्ड में नेपोटिज्म तो नहीं लेकिन हमारी फील्ड में कुछ लोगों की मोनोपोली जरुर है. जिसके चलते कुछ लोग चुने हुए लोगों का ग्रुप बनाकर उनके साथ काम करना ही पसंद करते हैं. इससे बाकी सिंगर्स को उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिलता है."
शाहिद कहते हैं कि बॉलीवुड में सिंगर्स की कमाई का एक मुख्य साधन स्टेज कॉन्सर्ट होते हैं लेकिन जब से कोरोना काल शुरु हुआ है तब से सिंगर्स की इस कमाई पर रोक लग गई है. क्योंकि जिस शो को पहले सिंगर्स 10 रुपये में करते थे अब उन्हे वही शो घर बैठे ऑनलाइन 1 रुपये में करना पड़ रहा है. शाहिद आगे कहते हैं कि एक तरफ जहां सिंगर्स को लाइव कॉन्सर्ट के लिए पैसे कम मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हे वो सुकून भी नहीं मिल रही है जो उन्हे दर्शकों के सामने परफॉर्म करने पर मिलता है.
हर साल की तरह ही इस साल भी शाहिद माल्या के कई सारे फिल्मी सॉन्ग रिलीज होने वाले थे जो कोरोना के चलते फंसे हुए हैं इसलिए फिलहाल के लिए शाहिद माल्या फिल्मी गानों की बजाए पंजाबी वीडियो सॉन्ग पर फोकस कर रहे हैं और अभी हाल ही में उनके 2 पंजाबी वीडियो सॉन्ग रिलीज हुए हैं जिन्हे दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला है और अब जल्द ही शाहिद अपना तीसरा म्यूज़िक वीडियो भी दर्शकों के बीच लाने वाले हैं.
हांलाकि शाहिद ये मानते हैं कि फिल्मी गानों की जितनी पहुंच होती है उतनी पहुंच वीडियो एलबम सॉन्ग की नहीं होती है इसलिए उन्हें लगता है कि जब तक कोई सिंगर फिल्मों के लिए ना गाए, उसे वो पहचान मिलनी मुश्किल है जिसका वो हकदार है.
शाहिद पर फिट बैठती है माल्या की आवाज
शाहिद माल्या ने बताया कि उनका ये सौभाग्य रहा है कि उन्होंने बॉलीवुड के लगभग कई बड़े स्टार्स को अपनी आवाज दी है लेकिन वो ये भी मानते हैं कि उनकी आवाज सबसे ज्यादा एक्टर शाहिद कपूर पर फिट बैठती है और वो अब तक कई गानों में शाहिद कपूर के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं, इसके अलावा आमिर खान के लिए गाना उनका ड्रीम है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये हसरत भी जरुर पूरी होगी.
सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में मास्क लगाए नजर आए सितारे, वीडियो वायरल
शाहिद माल्या अपना आइडल शाहरुख खान को मानते हैं जिन्हें वो फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" में अपनी आवाज दे चुके हैं जबकि गायकी के क्षेत्र में वो मोहम्मद रफी को अपना आइडल मानते हैं.