Advertisement

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा कमाई करने में शाहरुख-अक्षय शामिल

साल 2016 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वालों की फोर्ब्‍स लिस्‍ट आ गई है, इस लिस्‍ट में कई सेलेब्‍स का नाम शुमार है.

javascript:submitbutton('apply'); javascript:submitbutton('apply');
दीपिका शर्मा
  • न्‍यूयॉर्क ,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार वर्ल्‍ड के ऐसे सिलेब्रिटी में शुमार हैं, जिन्होंने साल 2016 में सबसे ज्‍यादा कमाई की है. फोर्ब्स की इस लिस्‍ट में अमेरिका की सिंगर टेलर स्विफ्ट भी शामिल हैं जिनकी कमाई 17 करोड डॉलर है.

शाहरुख खान तीन करोड 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्‍ट में 86वें स्थान पर हैं जबकि अक्षय कुमार तीन करोड़ 15 लाख डॉलर की कमाई के साथ 94वें स्थान पर रहे.

Advertisement

फोर्ब्स ने कहा कि शाहरुख सफल फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं और वह दर्जनों ब्रांड के विज्ञापन से भी कमाते हैं.

फोर्ब्स ने कहा हालांकि अक्षय कुमार साल 2015 में 76वें स्थान से फिसलकर 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त मुख्य कलाकारों में से हैं और उन्होंने तीन हिट फिल्मों के साथ अच्छी कमाई की. फोर्ब्‍स के मुताबिक अक्षय ने बाइक और सोने पर ऋण देने वाली कंपनी समेत कई उत्पादों के विज्ञापन से भी अच्छी कमाई की.

इस लिस्‍ट में लेखक जेम्स पैटरसन तीसरे स्थान पर रहे. रियल मैड्रिड के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनॉल्डो (चौथा स्थान), बॉस्केटबॉल खिलाडी लेब्रॉन जेम्स (11वां) और संगीतकार मैडोना (12वां) भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं. इसके साथ ही इस लिस्‍ट में सिंगर एडेल नौवें, चीन के स्‍टार जैकी चैन 21वें स्थान पर हैं. हॉलीवुड के कॉमेडी कलाकार केविन हर्ट छठे, अभिनेता ड्वेन जॉनसन 19वें, रिएलिटी टीवी शो स्टार किम करदाशियां 43वें और ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 50वें स्थान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement