Advertisement

#AskSRK शाहरुख खान ने अपने 6 साल के बेटे अबराम से क्या सीखा? दिल जीत लेगा जवाब

शाहरुख ट्विटर पर #AskSRK  हैश टैग पर आ रहे सवालों का जवाब दे रहे थे जिसके दौरान रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में ये लिखा, जिंदगी की वो कौन सी सीख है जो आपने अबराम से ली है?

#AskSRK शाहरुख खान #AskSRK शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार फैन्स से जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने रितेश देशमुख के एक ट्वीट का जवाब दिया जिसके बाद उनके फैन्स एक बार फिर से उनकी हाजिर जवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर के फैन हो गए. बता दें कि शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और ये बात उनके हर इंटरव्यू में सामने आ ही जाती है.

Advertisement

दरअसल शाहरुख ट्विटर पर #AskSRK हैश टैग पर आ रहे सवालों का जवाब दे रहे थे जिसके दौरान रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में ये लिखा, "जिंदगी की वो कौन सी सीख है जो आपने अबराम से ली है?" जवाब में किंग खान ने लिखा, "जब भी आप उदास हो या आपको भूख लगे या गुस्सा आए... तो अपना फेवरेट वीडियोगेम खेलते हुए बस थोड़ा सा रो दीजिए."

सुपरस्टार के इस ट्वीट पर ढेरों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं और उनके ह्यूमर की तारीफ की है. बता दें कि शाहरुख पिछले दिनों डेविड लेटरमैन के साथ उनके शो My Next Guest Needs No Introduction में नजर आए थे. इस शो में भी उन्होंने खूब हंसी मजाक किया और अपने कमाल के एंटरटेनिंग नेचर से सभी को अपना मुरीद बना लिया.

2019 में नहीं रिलीज हुई शाहरुख की कोई फिल्म

Advertisement

शाहरुख खान की साल 2019 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और अब फैन्स को साल 2020 में कम से कम उनकी किसी फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार है. बता दें कि शाहरुख खान की पिछली तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं जिसके बाद शाहरुख ने कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक ले लिया है. हालांकि वह पर्दे के पीछे से लगातार काम में सक्रिय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement