Advertisement

शाहरुख-आलिया स्टारर 'डियर जिंदगी' ने किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बनी हुई है.

फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख और आलिया फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख और आलिया
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

शाहरुख-आलिया की हालिया रिलीज फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गौरी शिंदे की इस फिल्म ने 2 हफ्ते में 60 करोड़ के करीब पहुंच गई है. 22 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के बारे में ट्वीट करके बताया,' फिल्म डियर जिंदगी 60 करोड़ का आंकड़ा छूने को है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये, शनिवार 3.50 करोड़, शनिवार 4.35 करोड़, दूसरे वीकएंड की कुल कमाई 57.10 करोड़ रुपये हो गई है. यह आंकड़ा भारतीय बाजारों का है.'

Advertisement

#DearZindagi is nearing ₹ 60 cr mark... [Week 2] Fri 2.25 cr, Sat 3.50 cr, Sun 4.35 cr. Weekend 2: ₹ 10.10 cr. Total: ₹ 57.10 cr. India biz.

बताया जा रहा है कि फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी कमाई की है. 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में कुल 1200 स्क्रीन्स और विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म देशभर के 45 प्रतिशत थिएटर्स में रिलीज हुई है और भारत और बाहर के सिनेमाघरों को मिलाकर कुल 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.

फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई-
Day 8 शुक्रवार- ( दिसंबर 02): 2.25 करोड़ रुपये
Day 9 शनिवार- ( दिसंबर 03): 3.50 करोड़ रुपये
Day 10 रविवार- ( दिसंबर 04): 4.35 करोड़ रुपये
कुल कमाई (10 दिन) 57.10 करोड़ रुपये

Advertisement

फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई-
Day 1 - शुक्रवार (नवंबर 25): 8.75 करोड़ रुपये
Day 2 - शनिवार (नवंबर 26): 11.25 करोड़ रुपये
Day 3 - रविवार (नवंबर 27): 12.5 करोड़ रुपये
Day 4 - सोमवार (नवंबर 28): 4.25 करोड़ रुपये
Day 5 - मंगलवार (नवंबर 29): 4 करोड़ रुपये
Day 6 - बुधवार (नवंबर 30): 3.25 करोड़ रुपये
Day 7 - गुरुवार (दिसंबर 1): 3.0 करोड़ रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement