Advertisement

...तो 12 सालों बाद ऐश्वर्या राय संग रोमांस करेंगे शाहरुख खान!

अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक बार फिर सिने प्रेमियों को शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांस देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी शाहरुख खान के साथ दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. फीमेल लीड के लिए उन्होंने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया है.

फिल्म 'चलते-चलते' की शूटिंग के दौरान सलमान के चलते यह जोड़ी टूट गई थी फिल्म 'चलते-चलते' की शूटिंग के दौरान सलमान के चलते यह जोड़ी टूट गई थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक बार फिर सिने प्रेमियों को शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांस देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी शाहरुख खान के साथ दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. फीमेल लीड के लिए उन्होंने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया है.

कान के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने उड़ा दिए सबके होश

फिलहाल फिल्ममेकरों को ऐश्वर्या की हामी का इंतजार है. अगर रोहित अपने मिशन में कामयाब होते हैं तो शाहरुख और ऐश्वर्या राय की जोड़ी पूरे 12 सालों बाद बड़े पर्दे पर रोमांस करती दिखेगी. यह जोड़ी आखिरी बार साल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में नजर आई थी.

Advertisement

बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान का Dayout

शाहरुख-ऐश्वर्या की जोड़ी सबसे पहले फिल्म 'जोश' में दिखी थी. फिल्म में दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म 'मोहब्बतें' में दोनों लव कपल बनकर सामने आए. फिल्म 'शक्ति' के एक आइटम सॉन्ग 'इश्क कमीना..'. में भी इस जोड़ी ने रंग जमाया था.

करीब चार साल के ब्रेक के बाद ऐश्वर्या फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह इरफान खान के साथ फिल्म 'जज्बा' में नजर आएंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement