Advertisement

शाहरुख ने कहा- देश के जवान हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं

तनु वेड्स मनु बना चुके आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान को लेकर आ रहे हैं. शाहरुख फिल्म में एक बौने की भूमिका में हैं. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का तय किया.

अपनी टीम के साथ शाहरुख और आनंद अपनी टीम के साथ शाहरुख और आनंद
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

तनु वेड्स मनु बना चुके आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान को लेकर आ रहे हैं. शाहरुख फिल्म में एक बौने की भूमिका में हैं. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का तय किया.

सात दिसंबर को आनंद की पूरी टीम सशस्त्र झंडा दिवस मनाएगी. शाहरुख ने टि्वटर पर एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा, हमारे सैनिक हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं. वे सम्मान और आभार के हकदार हैं. शाहरुख खान लंबे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

सेट पर इस समय साथ वक्त गुजार रहे शाहरुख और आनंद टाइम पास के लिए लूडो खेलते हैं. शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने लूडो का फाइनल स्कोर शेयर किया, जिसमें शाहरुख खान जीते दिखते हैं और आनंद हारे.

क्या शाहरुख के बेटे के साथ बनेगी सैफ की बेटी की जोड़ी?

आनंद की इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है, बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस फिल्म के लिए एक ऐसे टाइटल की तलाश कर रहा है जो फिल्म की कहानी से रिलेट हो सके. 'तनु वेड्स मनु' जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके आनंद की यह फिल्म अगले साल दीवाली या दिसम्बर में रिलीज हो सकती है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म का मुकाबला रितिक रोशन की 'कृष 4' से हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement