Advertisement

डियर जिंदगी: शाहरुख के डायलॉग्‍स में छिपे हैं सक्‍सेस टिप्‍स

'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान, आलिया भट्ट के मेंटर के तौर पर नजर आ रहे हैं. इसमें शाहरुख ने कई ऐसे डायलॉग्‍स बोले हैं जो जिदंगी जीने का सबक सिखाते हैं. आप भी इन्‍हें जानिए...

डियर जिंदगी डियर जिंदगी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

शाहरुख खान की नई फिल्‍म 'डियर जिंदगी' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल उन्‍होंने इस फिल्‍म में मेंटर का रोल निभाया है. शाहरुख के कुछ डायलॉग्‍स ऐसे हैं, जिनका अर्थ बहुत गहरा है. इन्‍हें हर किसी के लिए जानना-सुनना आवश्‍यक है.

हम हमेशा मुश्किल रास्‍ता क्‍यों चुनते हैं जरूरी काम के लिए? क्‍या पता आसान रास्‍ते से भी काम हो जाए...

जीनियस वो नहीं है जिसके पास हर सवाल का जवाब हो बल्कि वो है जिसके पास हर जवाब के लिए पेशियंस हो (GENIUS IS NOT ONE WHO HAS ALL THE ANSWERS.BUT SOMEONE WHO HAS THE PATIENCE FOR ALL THE ANSWERS).

जिंदगी में जब कोई पैटर्न या आदत बनती दिखाई दे ना...तो उसके बारे में अच्‍छी तरह से सोचना चाहिए...जीनियस को पता होता है कि कहां रुकना है...

UPSC सिविल सर्विस मेन 2016: ये हैं लास्‍ट मिनट टिप्‍स...


Advertisement

खुल के रो नहीं सकोगी तो खुलकर हंस कैसे पाओगी?

हम कितनी कुर्सियां देखते हैं कोई एक लेने से पहले..., फिर अपना लाइफपार्टनर चूज करने से पहले ऑप्‍शंस देखने में क्‍या प्रॉब्‍लम है?

जल्द नौकरी के लिए अपनाएं ये 6 टिप्‍स...

जिंदगी एक जिगसॉ पजल की तरह है...मैं तुम्‍हारे लिए उसके टुकड़े ढूंढ़ सकता हूं लेकिन उन्‍हें तुम्‍हें खुद ही जोड़ना होगा.

अल्‍बर्ट आइंसटीन ने कहा था...पागल वो हो जाता है जो रोज रोज सेम काम करता है...मगर चाहता है कि नतीजा अलग हो.

अगर हम अपनी जिंदगी का स्टियरिंग व्‍हील अपने हाथ में नहीं लेंगे ना...तो कोई दूसरा ड्राइवर सीट पर बैठ जाएगा.

सेफ फील करने के लिए पहले सारे डर मिटाना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement