Advertisement

जग्गा जासूस में रणबीर संग जासूसी करते दिखेंगे शाहरुख खान

रणबीर और शाहरुख के फैन्स के लिए खुशखबरी ! फिल्म जग्गा जासूस में अब शाहरुख भी रणबीर के साथ अपने जासूसी भरे अंदाज में नजर आएंगे.  

शाहरूख खान, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ शाहरूख खान, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

14 जुलाई को रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' बॅाक्स-ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. खबरों से पता चला है कि शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना. अब 'जग्गा जासूस' में इन दो स्टार्स के बीच किंग खान भी अपनी एक्टिंग का तड़का डालते नजर आएंगे.

Advertisement

अनुराग ने की शाहरुख से रिक्वेस्ट

दअरसल 'जग्गा जासूस' के डायरेक्टर अनुराग बासु काफी वक्त से शाहरुख को इस रोल के लिए अप्रोच कर रहे थे और हाल ही में शाहरुख को ये रोल काफी पसंद आया, जिसके चलते उन्होंने इस कैमियो के लिए हामी भरी. कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने रणबीर, कटरीना और बाकी अहम किरदारों के साथ मुंबई के स्टूडियो में अपने इस रोल की शूटिंग खत्म की है.

 कटरीना के बिना ही 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करेंगे रणबीर

रणबीर ने दिया शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का टाइटल
शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के टाइटल को सजेस्ट करने में रणबीर ने उनकी काफी मदद की. इसके चलते शाहरुख ने भी इंस्टाग्राम पर रणबीर और अपनी एक पिक्चर शेयर की, जिसमें उन्होंने रणबीर को इनाम के तौर पर 5000 रुपये दिए और कहा कि अब हिसाब बराबर.

 

Advertisement

रिलेशनशिप टूटने के बाद पहली बार एक साथ आए रणबीर-कटरीना, जब एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?

इन दिनों रणबीर और कटरीना 'जग्गा जासूस' के प्रमोश्नस में बिजी हैं. शाहरुख ने भी 'जब हैरी मेट सेजल' की प्रमोशन शुरू कर दी है. साथ ही बता दें कि शाहरूख, सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement