Advertisement

शाहरुख खान को कास्ट करके इंडियन आर्मी पर फिल्म बनाना चाहते थे कबीर खान

कबीर खान ने बताया कि वह शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करना चाहते थे जिसमें वह उन्हें बतौर एक आर्मी पर्सन दिखाना चाहते थे.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

साल 2019 में सुपरस्टार शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. फैन्स उनकी किसी फिल्म के ऐलान का इंतजार करते रह गए और अब उम्मीद ये की जा रही है कि साल 2020 में उनकी कोई न कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसी बीच दिग्गज फिल्ममेकर कबीर खान ने शाहरुख खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है.

Advertisement

कबीर खान ने बताया कि वह शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करना चाहते थे जिसमें वह उन्हें बतौर एक आर्मी पर्सन दिखाया चाहते थे. कबीर सिंह इन दिनों एक चर्चित वेब सीरीज "The Forgotten Army: Azaadi Ke Liye" पर काम कर रहे हैं. इंडियन आर्मी से संबंधित इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में कबीर ने बताया कि वह इसी विषय पर शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने इस सीरीज के लिए वॉइस ओवर किया है और उन्होंने इसके लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है. सीरीज में सनी कौशल और शरवारी वाग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

क्या बोले कबीर खान

वेब सीरीज के बारे में बातें करते हुए कबीर खान ने बताया, "शाहरुख ने बहुत विनम्रता से वॉइस ओवर किया है. ये सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए सीरीज शुरू होने से हर एपिसोड में कुछ मिनट का इंट्रोडक्शन रखा गया है. इसमें रियल फुटेज भी शामिल की गई हैं. इसी फुटेज के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की आवाज है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement