Advertisement

शाहरुख ने 'रईस' के गेटअप में लोगों से की ये अपील...

शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के गेटअप में लोगों से अपील की है कि पार्टी का माहौल है तो खूब पार्टी करो, मजनू बनकर लैला के साथ नाचो, लेकिन शराब पी कर गाड़ी मत चलाना.

शाहरुख खान शाहरुख खान
अभि‍षेक आनंद/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के गेटअप में लोगों से अपील की है कि पार्टी का माहौल है तो खूब पार्टी करो, मजनू बनकर लैला के साथ नाचो, लेकिन शराब पी कर गाड़ी मत चलाना.

असल में नए साल से आम लोगों की तरह किंग खान को भी बहुत उम्मीदें हैं. शाहरुख की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में उन्होंने एक मैसेज से दो काम किया है. फिल्म का प्रमोशन भी और लोगों को अवेयर भी.

Advertisement

दूसरी ओर फिल्म का ट्रेलर से लेकर सनी लियोनी का आइटम नंबर 'लैला' जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है. इसमें 80 के दशक की मशहूर फिल्म कुरबानी के गाने पर सनी लियोनी डांस कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement