Advertisement

शाहरुख खान ने दिखाई 'रईस' की 'जालिमा' की झलक

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का गाना 'ओ जालिमा' गुरुवार को रिलीज होगा. शाहरुख ने इस गाने का टीजर जारी कर दिया है.

फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है साल के पहले महीने में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म 'रईस' के गाने का टीजर शेयर किया और बताया कि यह गाना 5 जनवरी को आएगा. शाहरुख ने लिखा, 'सिंगिंग आती हो या नहीं, जालिमा के लिए तो गुनगुना पड़ेगा. जालिमा 5 जनवरी को आएगा.

Advertisement

इस टीजर में शाहरुख अपने अंदाज में बेहतरीन डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले शाहरुख ने पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.

पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि शाहरुख की 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी और इस फिल्म का मुकाबला रितिक रोशन की 'काबिल' से होगा. 'रईस' में शाहरुख खान और माहिरा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement