Advertisement

..तो इस दिन एक्टिंग छोड़ देंगे शाहरुख, बताई सबसे बड़ी हिचकी

शाहरुख खान आज कई लोगों के लिए मिसाल हैं. रानी के साथ एक चैट में किंग खान ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में बताया.

रानी मुखर्जी और शाहरुख खान रानी मुखर्जी और शाहरुख खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज कई लोगों के लिए मिसाल हैं. दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते सफल मुकाम हासिल किया है. जिन फिल्मों ने शाहरुख को आज एक सफल अभिनेता बनाया है, उन्हीं फिल्मों की वजह से एक्टर को जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी से उभरने में मदद मिली थी. इसका खुलासा उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक चैट में किया.

Advertisement

इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी का प्रमोशन यूनीक अंदाज में कर रही हैं. जहां वे बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछ रही हैं. इसी सिलसिले में शाहरुख ने एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के साथ ये भी बताया कि वे कब एक्टिंग करना छोड़ देंगे. 

शाहरुख निकले इस मामले में अमिताभ बच्चन से आगे, दे सकते हैं फैंस को सरप्राइज

शाहरुख ने कहा, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पेरेंट्स का निधन है. जब में 15 साल का था तब पापा गुजर गए थे. 24 साल में मां का निधन हो गया था. हम आर्थिक रुप से स्ट्रॉन्ग नहीं थे. मैं तब मास्टर की पढ़ाई कर रहा था. पेरेंट्स के बिना खाली घर मुझे और मेरी बहन को काटने को दौड़ता था.

Advertisement

एक्टर ने आगे कहा, माता-पिता को खोने का दर्द और अकेलेपन का दुख मेरी जिंदगी पर हावी हो रहा था. तब मैंने अपनी इस हिचकी को एक्टिंग के जरिए भरने की कोशिश की.

वह कहते हैं, एक्टिंग के जरिए मैं अपने इमोशन और भावनाओं का बाहर निकालता हूं. उनका कहना है, मैंने अपने परिवार को कहा है कि जिस दिन सुबह उठकर मुझे लगेगा कि मैं पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुका हूं. साथ ही मुझे यह एहसास होगा कि बतौर एक्टर अब कोई इमोशन दिखाने को नहीं बचा है. तब मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा.

ऐसा क्या था शाहरुख खान की फोटो में जिसने कटरीना को कर दिया डिस्टर्ब?

बता दें, रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें रानी नैना माथुर नाम की टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement