Advertisement

Confirmed: 10 साल बाद 'ट्यूबलाइट' में एक साथ दिखेंगे 'करण-अर्जुन'

शाहरुख-सलमान की दोस्ती हो या दुश्मनी हमेशा सुर्ख‍ियों में रहते हैं, जानिए इस बार क्यों हैं चर्चा में...

सलमान खान और शाहरुख खान सलमान खान और शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

सलमान-शाहरुख फैन्स के लिए खुशखबरी. लौट आए हैं करण-अर्जुन. जी हां, बॉलीवुड के 'बादशाह' और 'दबंग' कबीर खान की फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे.

शाहरुख-सलमान के फैन्स इन दोनों स्टार्स को सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे. कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे. इन दोनों स्टार्स को आप 10 साल बाद एकसाथ स्क्रीन शेयर करते देखेंगे.

जबसे ये दोनों दोस्त वापस एक साथ आए हैं तभी से इनके फैन्स इन्हें बड़े परदे पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. ये दोनों कई बार एक दूसरे की फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आए हैं. यहां तक की शाहरुख कई बार सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस पर भी अपने फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट करके ये जानकारी दी : "Confirmed news,guys. Absolutely great news. ShahRukhKhan wil play an important cameo in.... hold your breath... Salman Khan's Tubelight!!!!"

ये दोनों स्टार्स इससे पहले 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'कुछ-कुछ होता है' और 'करन-अर्जुन' में एक साथ दिखाई दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement