Advertisement

फिरंगी लड़की के साथ नजर आए शाहरुख के बेटे आर्यन, PHOTO VIRAL

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एक फोटो हो रही है इंटरनेट पर वायरल

आर्यन खान आर्यन खान
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की फोटोज तो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती ही रहती हैं, लेकिन इन दिनों उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं.

हाल ही में जहां सुहाना मम्मी गौरी खान की हैलोविन पार्टी में अपने गोल्डन गाउन के कारण वाहवाही बटोरती नजर आईं, वहीं आर्यन खान एक फिरंगी महिला के साथ तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फोटो बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

मैं जानता हूं, लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहते हैं: शाहरुख

आर्यन इन दिनों विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बीते दिनों 19 साल के आर्यन की फिरंगी महिला के साथ एक फोटो उनके फैन क्लब पेज से सोशल मीडिया में आई और वायरल हो गई . इसमें आर्यन ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं फिरंगी महिला रेड ड्रेस में है.

वैसे आर्यन खुद भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं.

क्या 'धूम 5' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आर्यन खान?

बता दें कि वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. जल्द ही वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकते हैं.

करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि वही शाहरुख के बच्चों आर्यन और सुहाना को लॉन्च करेंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन की फिल्म एजुकेशन के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा था, '' मैं चाहता हूं कि पहले वो पढ़ाई पूरी करे. मैंने इसके लिए दो फोल्डर बनाए हैं. एक में द अनटचेबल्स, गुडफेलास जैसी क्लासिक इंग्लिश फिल्में हैं. दूसरी में दो आंखें बारह हाथ, शोले और देवदास जैसी क्लासिक हिंदी फिल्में.''

Advertisement

सुहाना और आर्यन से ज्यादा अबराम को चाहते हैं शाहरुख

अब फिरंगी लड़की का रहस्य कब सुलझेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन शाहरुख के फैंस को भी ये देखने का इंतजार तो जरूर रहेगा कि उनका बेटा एक्टिंग के मामले में कहां तक पहुंच पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement