Advertisement

शाहरुख खान ने कहा- गांधी 2.0 को रीलोड करने की जरूरत

मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. इस दौरान शाहरुख खान ने भी मंच पर आकर तमाम मुद्दों पर बातें कीं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्मों के जरिए लोगों तक अच्छे संदेश पहुंचाने पर विश्वास रखते हैं. मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. इस दौरान शाहरुख खान ने भी मंच पर आकर तमाम मुद्दों पर बातें कीं.

शाहरुख खान ने कहा कि इतने सारे एक्टर्स को एक साथ एक मंच पर एकट्ठा करने के लिए आपका शुक्रिया. हमारे घरवाले हमें बहुत सिंपल बातें सिखाते हैं. ये बहुत छोटी-छोटी बातें होती हैं. मगर अच्छी बातों की सबसे बड़ी बात होती है कि वे आसानी से भुला दी जाती हैं. आपने (मोदी) स्वच्छता अभियान से देश की सफाई के टास्क को रिइंट्रोड्यूज किया. हम लोग भी इसका हिस्सा बने. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

Advertisement

इससे अवेयरनेस बढ़ रही है. मुझे ऐसा लगता है कि गांधीजी को भी रिलोडेड होने की जरूरत है. हमें गांधी जी 2.O की जरूरत है. दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है. आपने भी सबकुछ डिजिटेलाइज्ड कर दिया है. आज जरूरत है कि हम गा कर, नाच कर या एक्ट कर के नई पीढ़ी को उन बातों के बारे में जागरुक करें जो हमारे पैरेंट्स ने हमें बताई थी और जीवन के तनाव में हम इन बातों को भूल जाते हैं.

शाहरुख खान और आमिर खान के बीच दिखी कमाल की ट्यूनिंग

दोनों सुपरस्टार्स के बीच आम तौर पर कॉम्पटीशन वाला फैक्टर रहता ही है लेकिन इस खास इवेंट के दौरान शाहरुख खान और आमिर खान फ्रेंडली होते दिखे. शाहरुख के अलावा राजकुमार हिरानी, कंगना रनौत और एकता कपूर ने भी मोदी और #ChangeWithin के बारे में बातें कीं. कंगना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आर्ट और कल्चर की गहरी समझ रखते हैं. वे हर वर्ग के आर्टिस्ट को साथ लेकर चलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement