Advertisement

आलिया, अभिषेक के बाद फराह के शो पर शाहरुख पकाएंगे खाना

इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान को अब त‍क आपने एक्टिंग करते, शो होस्ट करते या नाचते-गाते देखा होगा. लेकिन जल्द ही शाहरुख खाना बनाते भी नजर आएंगे.

Farah khan and Shahrukh khan Farah khan and Shahrukh khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान को अब त‍क आपने एक्टिंग करते, शो होस्ट करते या नाचते-गाते देखा होगा. लेकिन जल्द ही शाहरुख खाना बनाते भी नजर आएंगे.

शाहरुख यह खाना अपनी अजीज डायरेक्टर, कोरियोग्राफर दोस्त फराह खान के लिए बनाने वाले हैं . वह फराह के लिए चिकन पास्ता बनाएंगे. असल में शाहरुख यह डिश फराह के आने वाले टीवी शो 'फराह की दावत' में बनाएंगे. इस शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फराह ने कहा कि शाहरुख ने कभी उन्हें कुछ बनाकर नहीं खिलाया, लेकिन इस शो में वह उनके लिए चिकन पास्ता बनाने जा रहे हैं. शाहरुख की मानें तो वह अपने बच्चों के लिए कभी-कभार यह डिश जरूर बनाते हैं.

Advertisement

इसके अलावा फराह ने यह भी कहा कि जब भी वह सलमान से मिलती हैं तो उन्हें सलमान के घर से आई हुई लजीज बिरयानी जरूर खाने को मिलती है. फराह ने कहा कि वह जरूर चाहेंगी कि सलमान और शाहरुख दोनों एक साथ मेरे शो पर आएं.

फराह ने बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण को बेहतरीन कुक बताया. इस शो के लिए अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, रितेश देशमुख, जेनिलिया, बोमन ईरानी, सोनू सूद , साजिद खान शूट कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement