Advertisement

शाहरुख को बताया राजपाल यादव, टि्वटर पर ऐसे उड़ा 'जीरो' का मजाक

शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के कारण जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इसकी वजह है इस फिल्म का टाइटल. शाहरुख का किरदार भी मजाक का पात्र बन गया.

शाहरुख खान शाहरुख खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के कारण जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इसकी वजह है इस फिल्म का टाइटल. शाहरुख का किरदार भी मजाक का पात्र बन गया.

शाहरुख खान आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो में बौने का किरदार निभा रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म का टाइटल जीरो अनाउंस किया गया. इसी पर सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई. किसी ने कहा कि शाहरुख ने राजपाल यादव की फिल्म छीन ली है तो किसी ने कहा कि उन्हें अपनी बायोपिक के लिए पहले राहुल गांधी से अधिकार खरीदना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि इसका नाम जीरो है, इसलिए इसमें सेंसर बोर्ड कोई गुणा, भाग नहीं कर पाएगा. एक यूजर ने शाहरुख की तुलना गेम्स ऑफ थ्रोन्स टीवी सीरीज के ए‍क बौने किरदार से की है.

Advertisement

शाहरुख खान की डेढ़ साल बाद अगली फिल्म आएगी. फिल्म जीरो दिसंबर, 2018 में रिलीज होगी. शाहरुख की पिछले फिल्म जब हैरी मेट सेजल अगस्त 2017 में आई थी. अब वे अपने करियर के सबसे अलग रोल में दिखेंगे. सोमवार को शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बेहद फनी अंदाज़ में एक पार्टी में निकर पहने डांस कर रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख ने पहली बार हिन्दी में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई...3.2 करोड़ लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया.

जीरो में शाहरुख का 'निकर अवतार', साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई है. फिल्म के जीरो टाइटल के पीछे की कहानी बताते हुए निर्देशक आनंद राय ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर पटकथा के बारे में अनुमान लगाना गलत होगा. हमने फिल्म में ज़ीरो की महत्ता को दर्शाने की कोशिश की है.

Advertisement

Photo: कजिन की शादी में दिखा सुहाना का देसी अवतार

आनंद ने कहा कि कोई भी आदमी दुनिया में संपूर्ण नहीं है. इसमें कुछ गलत भी नहीं जो इंसान जैसा है, उसे खुद पर फक्र होना चाहिए. भगवान ने सभी को प्राकृतिक रूप से अधूरा ही बनाया है. मगर हमें हताश न होकर खुद के अधूरेपन को सेलिब्रेट करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement