Advertisement

अपनी IPL टीम के मैच में गायब रहे शाहरुख, ये है वजह

शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का क्वालिफायर 2 मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से है, लेकिन शाहरुख इस मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने नहीं पहुंचेंगे.

शाहरुख खान शाहरुख खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का क्वालिफायर 2 का मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से चल रहा है, लेकिन शाहरुख इस मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने नहीं पहुंचे.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले इस मैच में शाहरुख की जगह उनके बेटे आर्यन और पत्नी गौरी पहुंचे. बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, शाहरुख के इस महामुकाबले में न पहुंचने कि वजह उनका अमेरिका में अपनी फिल्म जीरो के क्लाइमैक्स में बिजी होना है. लेकिन शाहरुख बीच-बीच में मैच पर पूरी रख रहे हैं.

Advertisement

टीम KKR का ड्रामा देख हैरान हुए शाहरुख, बोले- तो मैं क्र‍िकेट छोड़ दूं

बता दें कि शाहरुख खान अपनी टीम के हर एक मैच में पहुंचते हैं और पूरे समय टीम का हौसला बढ़ाते हैं. मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. जेवॉन सियरलेस की जगह शिवम मावी को शामिल किया गया है. आज जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement