Advertisement

Shahrukh Khan की Zero के लिए 100 करोड़ की राह हुई मुश्किल

Boxoffice Collection साल 2018 में शाहरुख खान की बड़ी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है. फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह काफी मुश्किल हो चुकी है.

शाहरुख खान (आज तक) शाहरुख खान (आज तक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

साल 2018 के अंत में रिलीज हुई शाहरुख की जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई. दूसरे हफ्ते तक आते आते फिल्म की कमाई ने दम तोड़ दिया है और फिल्म से अब किसी भी बड़े कमाल की उम्मीद नहीं है. वहीं साउथ की फिल्म KGF ने देश भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छी कमाई की है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में जीरो की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1 करोड़ से भी कम रही. फिल्म महज 85 लाख की कमाई ही कर पाई. फिल्म ने शनिवार को करीब एक करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए. सोमवार को फिल्म का कलेक्शन मात्र 80 लाख के आसपास ही रहा. इस लिहाज से फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 3.90 करोड़ के आसपास की कमाई की.

फिल्म ने पहले हफ्ते 84.10 करोड़ की कमाई की थी. ये कमाई भी फिल्म के बजट के हिसाब से कम थी. दूसरे हफ्ते फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाने की बड़ी चुनौती थी. इसमें फिल्म नाकाम होती दिख रही है. फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल हो गई है. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन तकरीबन 88 करोड़ का हो चुका है. दूसरे वीकेंड में फिल्म को सिंबा की रिलीज का नुकसान भुगतना पड़ा. नए साल पर फिल्म को ऑडिएंस नहीं मिले.

Advertisement

वहीं साउथ की फिल्म KGF ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने देशभर में अच्छी कमाई की है. इसके हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के कलेक्शन में दूसरे हफ्ते भले ही गिरावट दर्ज की गई हो मगर इसकी कमाई को अच्छा माना जा रहा है. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 6.75(4 दिन) करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन 27.50 करोड़ का हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement